Monday, August 25, 2014

व्यावसायिक स्थल :

व्यावसायिक स्थल :
1. पूर्वाभिमुख तथा उतराभिमुख अर्थात् (North Facing & East Facing)
2. प्रधान (Head) का बैठने का स्थान दक्षिण पश्चिम (S/W) में होना चाहिए ।
3. प्रयास रखे कि सारे कार्यकर्ता पूर्व (E) और उतार (N) कि ओर मुँह करके बैठें ।
4. नगदी हमेशा दक्षिण पश्चिम (S/W) में रखें ।
5. Beam के नीचे न बैठ तथा यदि Beam हरो तो केल्लिंग करा लें ।
6. प्रयास रखें कि दक्षिण पश्चिम (S/W) थोड़ा ऊँचा हो ।
7. व्यावसायिक स्थल का पूर्वोतर (N/E) तथा दक्षिण-पश्चिम (S/W) कटा हुआ न हो ।
8. मुनीम एवं प्रबन्धक इत्यादि पश्चिम में या दक्षिण में बैठें ।
9. किसी भी हालत में शौचालय पूर्वोतर (N/ E) मे न हो (यह देवस्थल है ।
10. पीने का पानी पूर्वोतर (N/E) में रखें एवं पैन्ट्री अग्नि कोण (S/W) अथवा वायव्य कोण (N/W) में हो ।

नोट- ये सब बाते जब भी आप किसी नये घर या व्यवसायिक स्थल का चुनाव करते समय ध्यान रखना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment