Monday, August 25, 2014

कर्ज (ऋण) मुक्ति हेतु । दरिद्रता नाशक कुबेर मन्त्र ।

कर्ज (ऋण) मुक्ति हेतु ।
मन्त्र : ॐ ऐं भम् भैरवाय मम  ऋणविमोचनाय मह्यं महाधन प्रदाय स्वाहा ।

विधि : जिस रविवार (शुक्ल पक्ष)को पुष्प या हस्त नक्षत्र हो उस दिन से 21 दिन तक लगातार बारह माला जाप क्रेन । बीच में जो रवि और मंगलवार आए उस दिन छोटी कन्या और बालक को मिठाई खिलाये । इस प्रयोग से शीघ्र हो कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी एवं व्यापार में प्रगति होगी ।

दरिद्रता नाशक कुबेर मन्त्र ।

मन्त्र : यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये । 
धनधान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा ॥

विधि : उपरोक्त मन्त्र श्री गणपति का ध्यानकर भगवान शंकर का पूजन कर नित्य एक माला जाप करते रहे तथा प्रत्येक माह अमावस्या के दिन एक ब्रहमन को भोजन कराएं । नोट – यदि धन का अभाव ज्यादा हो (पीढ़ी दर पीढ़ी से दरिद्रता हो ) तो मन्त्र की तीन माला जाप करें । कुछ माह में ही चमत्कार अनुभव करें । श्रद्धा विश्वास पर आवश्यक है ।

No comments:

Post a Comment